ब्लॉग के लिए काॅपीराईट फ्री इमेज कहाँ से डाउनलोड करे? जी हाँ दोस्तो यदि आप जानना चाहते है Copyright Free Image Download करना तो हमारे साथ बने रहे क्योंकि यदि आप अपना एक ब्लॉग बनाया है तो बहुत ही जरूरी होता है अपने ब्लॉग मे काॅपीराईट फ्री इमेज इस्तेमाल करना वरना आप तो जानते ही होगे लोग ब्लॉग पैसे कमाने के लिए बनाते है और यदि ब्लॉग से पैसा कमाना है तो बहुत ही जरूरी होता है अपने ब्लॉग को गूगल विज्ञापन नेटवर्क को लिंक करना ऐसे मे यदि ब्लॉग पर कॉपीराइट इमेज यूज करने पर गूगल विज्ञापन नेटवर्क का नियम है आपके ब्लॉग को अप्रूवल नही देता है और जब ब्लॉग के लिए गूगल विज्ञापन नेटवर्क का अप्रूवल नही मिलता है तो आपका मेहनत पानी मे चला जाता है दोस्तो मै भी एक ब्लॉगर हूं गूगल एडसेंस का अप्रूवल आसानी से पा लेता हूं क्योंकि मै खूद से आर्टिकल लिखता हूँ साथ-साथ अपने आर्टिकल मे ईमेज भी यूज करता हूं मै कहां से ईमेज लेकर अपने ब्लॉग आर्टिकल मे यूज करता हूं चलिए आपको भी बताने जा रहां हूं आप अवश्य इस्तेमाल करे सारे ईमेज और विडियोज इस वेबसाइट पर आपको काॅपीराईट फ्री ईमेज विडियोज मिलेगी आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट के लिए गूगल एडसेंस अप्रूवल लेने मे कोई भी दिक्कत नही आएगी-
![]() |
ब्लॉग के लिए काॅपीराईट फ्री ईमेज कहाँ से डाउनलोड करे? |
ये भी पढे- ब्लाॅगर टेम्पलेट को मोबाईल से एडिट करने का तरीक़ा
ये भी पढे- Blog Post Image Optimization Best Tools
नीचे जानिए ब्लॉग के लिए कापीराइट फ्री ईमेज कहां से डाउनलोड करे-
अनेक वेबसाइट है जिसपर जाकर कापीराइट फ्री ईमेज डाउनलोड किया जा सकता है मगर दोस्तो यहां पर हम दो सबसे पपूलर वेबसाइट के बारे मे बताने जा रहां हूं जिसपर ईमेज के साथ-साथ विडियोज भी डाउनलोड कर सकते है जो की आजकल सभी ब्लागर्स और यूट्बर यही साईट पर जाकर ईमेज और विडियोज डाउनलोड करते है तथा अपने ब्लॉग/वेबसाइट या यूट्यूब विडियोज मे यूज करते है आप कापीराइट फ्री वेबसाइट का नाम नीचे देख सकते है मै भी इसी साईट से ईमेज डाउनलोड करके अपने ब्लॉग के आर्टिकल मे इस्तेमाल करता हूं!
1- Pixabay: Stunning Free Images & Royalty Free Stock
Pixabay.com वेबसाइट काॅपीराईट फ्री ईमेज निशुल्क प्रोवाइड कराता है आप अपने पसंद का ईमेज Pixabay वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है आप जैसा भी ईमेज इस साईट पर खोजना चाहेंगे मिल जाता है!
2- Pexels: The best free stock photos & videos shared by talented creators
Pexels.com पर भी जैसा चाहे वैसा ईमेज सर्च करने पर आसानी से मिल जाता है कोई भी ईमेज डाउनलोड करने पर कापीराइट स्ट्राइक नही आती है आप इस साईट से ईमेज डाउनलोड कर सकते है और अपने ब्लॉग या यूट्यूब विडियोज के लिए यूज कर सकते है Pexels साईट पर सारे ईमेज मुफ्त मिल जाती है!
ConversionConversion EmoticonEmoticon