जी हां बस दो मिनट मे पता लगाया जा सकता है आपका फेसबुक आईडी पासवर्ड क्या है? यदि आप एक फेसबुक यूजर है अपना फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते है तो आपको इस जानकारी को अवश्य पढना चाहिए दोस्तो हम विस्तार से यहा पर बात करने वाले फेसबुक अकाउंट हैक होने पर क्या क्या हो सकता है और कैसे आप अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है बताने से पहले एक बात जरूर कहना चाहुंगा हैकर के लिए अनेक तरीका है जिसको अपनाकर आपका फेसबुक अकाउंट हैक कर सकता है मैने अपने ब्लॉग पर एक एक तरीके के बारे मे जिक्र भी किया है मगर आज हम फेसबुक अकाउंट हैक करने की ऐसे तरीका के बारे मे बात करेगे जो एक आम हैकर आप हमारे जैसे लोग भी कर सकते है चलिए जानते है वह कौन सी आसान तरीका है जिससे की आपका फेसबुक अकाउंट हैक किया जा सकता है और कैसे आप अपने फेसबुक अकाउंट को सेक्योर सुरक्षित रख सकते है?
![]() |
फेसबुक आईडी पासवर्ड हैक होने से कैसे बचाना चाहिए |
ये भी पढे- फेसबुक यूजरनेम क्या है कैसे बनाये और इसके बनाने के क्या फायदे है?
ये भी पढे- वह कौन-कौन सी चीज़े है जो गूगल सर्च इंजन मे सर्च नही करना चाहिए?
सबसे प्रथम संक्षेप मे जानिए फेसबुक अकाउंट हैक होने पर क्या क्या हो सकता है?
- आपके फेसबुक अकाउंट के जरिए अनाप-शनाप पोस्ट शेयर किये जा सकते है!
- आपके फेसबुक अकाउंट के जरिए किसी को परेशान किया जा सकता है!
- मतलब आपके अकाउंट के जरिए सबकुछ किया जा सकता है और केवल आप फंस सकते है!
अब जानिए आपका फेसबुक यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे पता किया जा सकता है?
- फेसबुक आईडी पासवर्ड हैक होने से बचाने के लिए सबसे प्रथम आपको ध्यान देना है जो मोबाईल नंबर या ईमेल आईडी से फेसबुक अकाउंट बनाये है यदि उस मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी को आपने अपने फेसबुक प्रोफाईल के About मे Public किये हुए है तो उसे सेटिंग करने Only Me कर दे इसका फायदा ये है कि Only Me सेटिंग कर देने पर आपका मोबाईल नंबर ईमेल एड्रेस सिर्फ आप देख सकते है तथा साथ साथ जन्मदिन डेट भी सेक्योर कर दे जब भी कोई आपके About मे जाएगा उसे मोबाईल नंबर, ईमेल एड्रेस, जन्मदिन देखने को नही मिलेगा तथा आपका फेसबुक अकाउंट हैक करने मे असफल रहेगा एक बात हमेशा याद रखने की जरूरत है कभी भी किसी भी अकाउंट का पासवर्ड मोबाईल नंबर, नाम, जन्मदिन नही रखना चाहिए !
1 comments:
Click here for commentsNice post Gyan ka bhandar
ConversionConversion EmoticonEmoticon