यदि आप सोच रहे है गूगल अकाउंट क्या होता है कैसे गूगल आईडी बनाते है और इसका क्या उपयोग है तो आप सही जगह पर आये है मै इस आर्टिकल मे गूगल आईडी क्या होता है और गूगल आईडी का क्या उपयोग है विस्तार से आपलोगो के समझ बाते रखने वाला हूं दोस्तों कोई भी व्यक्ति यदि आज के समय मे इंटरनेट का आनंद लेना चाह रहे है तो उसके लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है गूगल और गूगल अकाउंट की जानकारी होना वरना वह व्यक्ति अच्छी तरह से इंटरनेट का मज़ा नही ले पाएगा चलिए मुद्दे पर बात करते है और जानने की कोशिश करते है गूगल अकाउंट बनाने के क्या क्या फायदे हो सकते है-
![]() |
गूगल अकाउंट क्या होता है कैसे बनाये पूरी जानकारी |
ये भी पढ़े- ईमेल अकाउंट आईडी क्या होता है पूरी जानकारी
ये भी पढ़े- ईमेल और जीमेल मे क्या अंतर है पूरी जानकारी
नीचे पढिये Google Account क्या होता है?
दोस्तों गूगल अकाउंट के बारे मे समझने से पहले आपको एक बात अवश्य याद रखना चाहिए गूगल एक बहुत बड़ा कंपनी है इंटरनेट पर आधे से अधिक सर्विस गूगल द्वारा प्रोवाईड किया जाता है इसलिए आप जब इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगेंगे तो गूगल का सर्विस का इस्तेमाल जरूर करना चाहेंगे इसलिए गूगल का सर्विस यूज़ करने के लिए आपके पास एक Google I'd मतलब Gmail I'd होना आवश्यक है तभी आप गूगल के द्वारा दिया जाने वाला सर्विस का लुप्त उठा सकते है!
Google Account का क्या क्या उपयोग है?
शायद आप समझ गये होगे Google मे Google अकाउंट आईडी बनाया जाता है जिसे Gmail I'd भी कहा जाता है बात रही इसका उपयोग के बारे मे तो मैंने उपर मे ज़िक्र कर दिया है गूगल बहुत बड़ा कंपनी है अपना सभी सर्विस फ्री मे देता है गूगल क्रोम, गूगल कांटैक्ट, यूट्यूब, प्ले स्टोर, मैप, गूगल ड्राईव, गूगल फ़ोटो बहुत ऐसे एप्लिकेशन है जिसको चलाने के लिए आपके पास Google I'd मतलब Gmail I'd होना जरूरी होता है, एक बात और Gmail I'd का इस्तेमाल Email के रूप मे भी कर सकते है किसी को संदेश, डोकोमेन्टस, फ़ाईल, फोटोज इत्यादि ईमेल के माध्यम से भेजा जाता है ये भी गूगल का फ्री सर्विस है ईमेल क्या होता है इसके बारे मे नही जानते तो आप उपर मे दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद विस्तार से ईमेल के विषय मे अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर सकते है!
Google Account आईडी कैसे बनाये?
0 Comments