Gmail Account क्या होता है पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे आपको मिलने वाली है संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े दोस्तों आज का समय डिजिटल हो गया है और आने वाले दिनो मे इंटरनेट के माध्यम से ही आपको सभी काम करने पड़ेगे क्योंकि बहुत तेजी से पूरी दुनिया मे लोग इंटरनेट से जुड़ते जा रहे है ऐसे मे आपको इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारीया प्राप्त होना आवश्यक हो जाता है, दोस्तों मैने बहुत लोगो को देखा है उनके पास महंगे मोबाईल फ़ोन होते है परंतु इंटरनेट से जुड़ी छोटी छोटी जानकारी उनको पता नही होता है यदि आपको भी इंटरनेट से संबंधित छोटी-बड़ी जानकारी अच्छी तरह पता नही है तो हमारे हिंदी ब्लॉग से अवश्य जुड़े आपकों हर एक जानकारी इस ब्लॉग पर मिलती रहेगी चलिए अब मुद्दे पर बात करते है और विस्तार से जानने की कोशिश करते है जीमेल आईडी क्या होता है और इसका क्या उपयोग है तथा आप कैसे अपना जीमेल अकाउंट बना सकते है?
![]() |
Gmail Account क्या होता है पूरी जानकारी |
ये भी पढ़े- ईमेल और जीमेल मे क्या अंतर है?
ये भी पढ़े- ईमेल मे CC और BCC क्या होता है?
नीचे पहले जानिये Gmail Account क्या होता है?
Gmail गूगल का फ्री सर्विस है Gmail का मतलब Google Mail होता है शायद आप को पता होगा जब आप नया मोबाईल फ़ोन खरीदते है तो आपको Google मे एक जीमेल आईडी बनाना आवश्यक हो जाता है क्योंकि याद रखे Google बहुत बड़ा कंपनी है इंटरनेट पर आधे से अधिक सर्विस और एप्लिकेशन Google द्वारा फ्री मे दी जाती है Google का सर्विस और एप्लिकेशन को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए Google पर Gmail Account बनाना जरूरी होता है!
Gmail Account का क्या उपयोग है?
शायद आप समझ गये होगे Gmail गूगल का फ्री सर्विस है गूगल पर दो मिनट मे Gmail I'd बना सकते है और Gmail का अर्थ Google Mail होता है यदि Gmail आईडी की उपयोग की बात किया जाये तो इसे Email के रूप मे इस्तेमाल किया जाता है Email का मतलब Electronic Mail होता है आपको याद होगा पहले के लोग अपना पत्र किसी दूसरे व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए डाकघर डाकिया का सहारा लेते थे अब समय इंटरनेट का हो गया इसलिए अब लोग गूगल का फ्री सर्विस Gmail I'd का यूज़ करते है इस जीमेल आईडी को ईमेल के रूप मे इस्तेमाल किया जाता है आप आसानी से ईमेल के माध्यम से दूसरे व्यक्ति तक कोई भी जानकारी टाईप करके या डोकोमेन्टस, फोटो तथा कोई भी जरूरी कागज़ात सामने वाले के ईमेल आईडी पर सेकेण्ड मे पहुंचा सकते है तथा दूसरी बात आप उपर मे पढ लिए होगे जीमेल आईडी की उपयोग की बात किया जाये तो गूगल का आधा से अधिक सर्विस जैसे की यूट्यूब, गूगल क्रोम, गूगल ड्राईव, गूगल मैप, गूगल प्ले स्टोर, गूगल कांटैक्ट इत्यादि सर्विस का यूज़ अच्छे से करना चाहते है तो आपके पास एक Google Account मतलब Gmail I'd होना ही चाहिए!
Gmail Account कैसे बनाया जाता है?
0 Comments