यदि आप एक ब्लॉगर है तो अच्छी तरह आपको पता होगा अपने ब्लॉग के लिए एक यूनिक आर्टिकल लिखने मे कितना मेहनत लगता है घंटे दो घंटे लग जाते है एक आर्टिकल लिखने मे और ब्लॉग पर पाब्लिस करने मे लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो बिना मेहनत के दूसरे का आर्टिकल फोटो काॅपी चोरी कर लेते है दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर है तो अभी से सतर्क हो जाइये क्योंकि अनगिनत लोग है जो आपके मेहनत पर पानी फेर सकता है मै इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि यदि आपके ब्लॉग से कोई आर्टिकल काॅपी चोरी करके अपने ब्लॉग पर डालता है और यदि चोरी किया गया आपही का आर्टिकल दूसरे के ब्लॉग वेबसाइट्स के माध्यम से पहले गूगल मे इंडेक्स हो जाता है तो आपके ब्लॉग पर जो ओरिजिनल आर्टिकल फोटो है बाद मे इंडेक्स होने के स्थिति मे गूगल आपके ओरिजिनल कंटेन्ट को डुप्लीकेट समझेगा और आपकी ब्लॉग आर्टिकल को रैंक होने से रोक देगा गूगल ऐडसेंस अप्रूवल भी नही मिल पाएगा और यदि गूगल ऐडसेंस अप्रूवल भी है तो सस्पेंड कर देगा दोस्तों यदि आप इन सभी समस्याओं से बचना चाहते है यदि आपका ब्लॉग ब्लागर पर है तो मै आपको इसका समाधान बताने जा रहा हूँ यदि आप फाॅलो करेगे तो आपके ब्लॉग से कोई कंटेन्ट काॅपी चोरी नही होगी और आप इन सभी समस्याओं से बच जाएगे तो चलिए बिनां टाईम गँवाए शुरू करते है आप किस तरह से अपने ब्लॉगर ब्लॉग से कंटेन्ट चोरी होने से बचा सकते है कोई भी आपके ब्लॉग से आर्टिकल काॅपी चोरी नही कर पाएगा फाॅलो करे-
![]() |
अपना ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल को काॅपी चोरी होने से कैसे बचाये |
यहाँ पढ़े ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल को काॅपी चोरी होने से कैसे बचा सकते है?
दोस्तों सबसे पहले नीचे दिए गए Box मे जो कोड है All Select करे और Copy कर ले..
0 Comments