अधिकांश लोग Atm, Debit और Credit कार्ड को लेकर कंफ्यूज होते है सारे कार्ड को एक समान ही मानते है चलिए यदि आप भी कंफ्यूज है एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या होता है तो बने रहे हमारे साथ आज आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो जाएगा हम विस्तार से एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के विषय पर आपके समक्ष चर्चा करने जा रहे है ताकी आप इन सभी कार्ड के बारे मे जान सको!
![]() |
Atm Card, Debit Card और Credit Card क्या है? इनमें क्या अंतर है? |
ये भी पढे- एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होता है?
ये भी पढे- बैंक अकाउंट कितने तरह के होता है?
एटीएम कार्ड क्या होता है?
कुछ वर्ष पूर्व भारतीय बैंक एक सामान्य कार्ड जारी करता था जिससे सिर्फ एटीएम मशीन से पैसे निकाला जाता था अब वह कार्ड बैंक द्वारा बंद कर दिया गया है!
डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
अब के समय मे भारतीय बैंको द्वारा डेबिट और क्रेडिट नाम से कार्ड जारी करता है इन दोनो कार्ड को एटीएम कार्ड भी कहा जाता है क्योंकि इस कार्ड से भी एटीएम मशीन से पैसे निकासी एवं स्वैप मशीन के जरिए बिल पेमेंट तथा ऑनलाइन अनेक प्रकार के बिल पेमेंट मे उपयोग किया जा सकता है डेबिट कार्ड कि बात किया जाए तो यह कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता इसलिए अपने अकाउंट का पैसा डेबिट कार्ड के जरिए खर्च कर सकते है तथा क्रेडिट कार्ड कि बात किया जाए तो यह कार्ड व्यक्ति के इनकॉम के आधार पर बैंक जारी करता है महिने मे एक तय राशि उधार देती है क्रेडिट कार्ड के जरिए तय उधार राशि को खर्च कर सकते है और महिने मे खर्च किए गए राशि को बैंक कि तरफ से बिल मिलने पर समय पर चुकता करना होता है अन्यथा समय पर खर्च कि गई रकम न लौटाने के स्थिति मे उस रकम पर बैंक ब्याज जोड़कर लेती है!
0 Comments