यदि आप भी जानना चाहते है Google Adsense Ke Bina Blog Se Paise Kamane Ke Best Tarika तो हमारे ब्लॉग पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है जैसा कि आप लोग जानते होंगे ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए गूगल एडसेंस को ब्लॉग से जोड़ना अति आवश्यक है तभी ब्लॉग से गूगल एडसेंस कि मदद से पैसे कमाया जा सकता है ज्यादातर ब्लागर अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए गूगल एडसेंस को ब्लॉग से जोड़ना चाहते है ऐसे तो पुराने ब्लागर जिन्हे गूगल एडसेंस कि पाॅलिशी को अच्छी तरह जानते है वे लोग आसानी से चुटकियो मे अपने ब्लॉग के लिए गूगल एडसेंस का अप्रूवल ले लेते है और गूगल एडसेंस से पैसे कमाना शुरू कर देते है मगर नये ब्लागर को अपने ब्लॉग के लिए गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना बड़ा मुश्किल हो जाता है उन्हे बार-बार गूगल एडसेंस मे अप्लाई करने पर भी उनके ब्लॉग के लिए गूगल एडसेंस का अप्रूवल नही मिल पाता है ऐसे मे नये ब्लागर परेशान हो जाते है उनके मन मे एक ही सवाल चलने लगती है मै पैसा नही कमा सकता हू क्योकि उनके ब्लॉग को गूगल एडसेंस कि अप्रूवल नही मिल पाता है, दोस्तो मै ये आर्टिकल उनलोगो के लिए लिख रहा हूं जिन्हे लगता है ब्लॉग से पैसा सिर्फ गूगल एडसेंस से ही कमा सकते है उन्हे बताना चाहूँगा ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए और भी अनेक Ad Network है जिनका अप्रूवल लेकर ब्लॉग से पैसे कमा सकते है बहुत ऐसा गूगल एडसेंस कि तरह ही Ad Network है जो बिल्कुल गूगल एडसेंस कि तरह ही पैसा देती है आईये जानते है Google Adsense Ke Bina Blog Se Paise Kamane Ke Best Tarika-
![]() |
Adsense Ke Bina Blog Se Paise Kaise Kamaye |
यहां पढे Google Adsense Ke Bina Blog Se Paise Kamane Ke Best Tarika
1. Media.net
Media.net भी गूगल एडसेंस कि तरह काम करता है इस विज्ञापन नेटवर्क को Bing Yahoo द्वारा बनाया गया है, ब्लाग के लिए Media.net का अप्रूवल लेकर ब्लॉग से पैसे कमा सकते है लेकिन याद रहे Media.net विज्ञापन नेटवर्क उनके ब्लॉग को अप्रूव करता है जिनका ब्लॉग Contant English मे होता है Other Language वाले ब्लॉग को Media.net Spport नही करता है यदि आपका ब्लॉग English मे है तो आसानी से Media.net मे अप्लाई करके अप्रूवल ले सकते है!
2. Infolinks
Infolinks एक Text Advertising Ad Network है इसका अप्रूवल ब्लॉग के लिए आसानी से मिल जाता है तथा Infolinks Ad Network से कमाई कि गई राशी PayPal Account मे पेमेंट ले सकते है!
3. PopAds.Net
PopAds.Net भी एक Advertisement Company है ब्लॉग के लिए PopAds का अप्रूवल आसानी से मिल जाता है तथा 5 Dollar पर ही PayPal Account मे पेमेंट लिया जा सकता है, बहुत से ब्लागर गूगल एडसेंस के साथ साथ PopAds का विज्ञापन भी अपने ब्लॉग मे लगाते है और गूगल एडसेंस के साथ साथ PopAds.Net से भी पैसे कमाते है!
4. Bidvirtiser
Bidvirtiser भी एक विज्ञापन नेटवर्क है गूगल एडसेंस कि तरह विज्ञापन पर क्लिक पैसे थोड़ी कम देती है मगर गूगल एडसेंस से बहुत जल्दी ब्लॉग को अप्रूव कर देता है बहुत से ब्लागर जिसे गूगल एडसेंस का अप्रूवल नही मिलता वे लोग Bidvirtiser Ad Network कि सहायता से अच्छी-खासी रकम कमा रहे है!
दोस्तो यदि आप विस्तार से Media.net, Infolinks, PopAds, Bidvirtiser विज्ञापन नेटवर्क को जानना चाहते है तो मेरा ब्लॉग Categories Adsense मे जाये और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है धन्यवाद!
0 Comments